मेराल: प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम पहुंचे लिटिल स्टार सिंगर आर्यन बाबू, माथा टेककर लिया आशीर्वाद
लिटिल स्टार आर्यन बाबू ने मंगलवार को मेराल प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम में अपने पिताजी एवं टीम के साथ पहुंचकर दर्शन पूजन कर देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। इसके बाद देवी धाम संचालन समिति के पदाधिकारियों, समाजसेवियों तथा संगीत प्रेमियों से मिलकर खूब स्नेह प्यार लुटाया। उस मौके पर लिटिल स्टार ने कहा कि मां शायर देवी धाम का प्रसिद्धि दूर तल