संगरिया: रतनपुरा में कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा ने एक फैक्ट्री का किया औचक निरीक्षण, बीज बिक्री पर लगाई रोक
कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा ने आज शनिवार दोपहर बाद 3 बजे रतनपुरा में एक फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने नामी कंपनी के बीज पेकिंग में गड़बड़ी पकड़ी। मंत्री ने बताया कि पेकिंग पर प्रोसेसिंग और पेकिंग का पता तमिलनाडु का लिखा हुआ है जबकि प्रोसेसिंग और पेकिंग संगरिया में हो रही है। इस दौरान मंत्री ने तमिलनाडु लिखे पैकिंग के हजारों बैग पकड़े।