दिगौड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बीरऊ में 10 जनवरी की शाम को आबकारी विभाग की पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। गठित कई पुलिस टीमों ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आज बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में एसपी मनोहर सिंह मंडलोई सहित पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है।