टोंकखुर्द: हरणगांव में बिजली ग्रीड मोहल्ले के लोगों ने बिजली पोल और तार घरों से हटवाने के लिए दिया ज्ञापन
बुधवार दोपहर 3 बजे हरणगांव में बिजली ग्रीड मोहल्ले में बिजली पोल और तार लोगों के घरों से हटवाने को लेकर मोहल्ले वासियों ने जिला कलेक्टर एवं विधायक के नाम उप तहसील कार्यालय पर ज्ञापन सौंप कर समस्या का निराकरण करवाने की मांग की है ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में 8 से 10 मकानों के उपर से 11 की बड़ी लाईन निकली हुई है साथ ही कंई लोगों