तहसील महमूदाबाद के ग्राम सुखूपुरवा मजरा अंगेठुवा में गाटा संख्या 366 (रकबा 0.202 हेक्टेयर) ग्राम सभा की भूमि है। वहीं, गाटा संख्या 367 (रकबा 0.214 हेक्टेयर) और गाटा संख्या 372 (रकबा 0.661 हेक्टेयर) केंद्र सरकार की भूमि है। आरोप है कि एक विपक्षी व्यक्ति ने इन भूमियों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और वहां से प्रतिवर्ष लाखों रुपये की फसल पैदा कर रहा है।