इंदरगढ़: इंदरगढ़ मंडी में बेमौसम बारिश के बाद धान की आवक बढ़ने से लगा जाम, यात्री परेशान
इंदरगढ़ क्षेत्र में अति वर्षा होने के कारण किसानो की धान की फसल को भारी नुकसान हुआ था इसी केचलते मंडी में आवक सात आठ दिन से आपका बंद हो गई थी लेकिन बादल खुलते ही आज मंडी में आवक अधिक बढ़ गई है तथा भाव में भी अच्छे भाव मिलने से किसान थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं धन की आवक बढ़ने से आज शुक्रवार 12:00 से 1:00 तक बाजार एवं मंडी गेट के बाहर जाम लग रहा