कैंपियरगंज: कैम्पियरगंज इलाके में करमैनी घाट के नदी के पास मिला युवक का शव, 30 घंटे से चल रही थी तलाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर के कैम्पियरगंज में राप्ती नदी में कूदे 30 वर्षीय युवक जयहिंद यादव का शव 30 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। उसका शव सोमवार की शाम को जगदीशपुर गांव के पास राप्ती नदी से मिला। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर करमहा गांव निवासी जयहिंद (30) पुत्र संतराम यादव रविवार सुबह 10 बजे नदी मे कूद गए थे।