इटारसी: धौखेड़ा तिराहा स्थित गार्डन में स्वच्छता दूतों के साथ समरसता मिलन कार्यक्रम आयोजित
सोमवार शाम करीब 4 बजे समरसता युवा मंच, इटारसी प्रिंस पैराडाइस गार्डन, धौंखेड़ा तिराहा पर “समरसता मिलन एवं सहभोज” का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर इटारसी नगर के 350 से अधिक स्वच्छता दूतों के साथ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने एक ही पंक्ति में बैठकर सहभोज कर सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश दिया।कार्यक्रम में विधायक हुए शामिल।