अखिल एकता उद्योग व्यपार मंडल गया जिलाध्यक्ष पद पर परैया के उभई निवासी बृजराज कुमार पांडेय को संगठन के बिहार प्रदेश सचिव कृष्णदेव पांडेय ने मनोनीत किया है। सचिव ने समर्पण, नेतृत्व कौशल, व्यापार व व्यापारी समाज के कल्याण के प्रति उनकी सेवाभाव को देखते हुए यह जिम्मेवारी दी है। गया जी जिला इकाई संगठन का अध्यक्ष बनने पर स्थानीय प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने भी बधाई दी