आठनेर: आठनेर नगर: विधायक और सांसद ने फीता काटकर डिजिटल लाइब्रेरी का किया शुभारंभ
Athner, Betul | Nov 25, 2025 आठनेर नगर में ग्रामीण छात्रों और युवाओ के SODES डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ भवानी कंप्यूटर अकादमी भवन में विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ौर सांसद डी डी उइके ने फिता काटकर किया। वहीं विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने कहा कि आज का युग डिजिटल युग हैं। इस युग मे शिक्षा भी डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। यह लायब्रेरी छात्रों और युवाओ को बहुत ही उपयोगी होंगी।