अरियरी: ससबहना गांव में विकास कार्य ठप, ग्रामीणों में आक्रोश — चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी
<nis:link nis:type=tag nis:id=jansmashya nis:value=jansmashya nis:enabled=true nis:link/>
अरियरी प्रखंड के कसार पंचायत अंतर्गत ससबहना गांव में नली-गली निर्माण सहित विकास कार्य ठप रहने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। सोमवार 1:00 बजे ग्रामीणों का आरोप है कि मौजूदा मुखिया सुजाता कुमारी व उनके पति देवेंद्र कुशवाहा ने चार साल के कार्यकाल में गांव की सुध नहीं ली।