केतार थाना क्षेत्र के केतार गांव निवासी स्वर्गीय मल्लू राम का पुत्र मुन्ना राम (40) वर्ष पिछले 6 दिनों से लापता है। परिजनों के अनुसार, मुन्ना राम मकर संक्रांति के अवसर पर गांव के ही एक अन्य युवक के साथ खैरवा स्थित सोन नदी घाट मेला देखने गया था, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटा।परिजनों ने बताया कि मुन्ना के देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई।