पटना ग्रामीण: बिहार विधानसभा परिसर में मंत्री विजय चौधरी ने कहा, विपक्ष वोट चोरी का एक भी प्रमाण नहीं दे पाया
18 वीं विधानसभा का सत्र शुरू होते ही विपक्ष के तमाम नेता वोट चोरी का आरोप लगाते नजर आए। इसे लेकर सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष बार-बार वोट चोरी का आरोप लगा रहा है लेकिन अभी तक वह लोग एक भी इसका प्रमाण नहीं दे पाए हैं।