विजयराघवगढ़: दीपावली पर चोरी रोकने के लिए कैमोर पुलिस ने खलवारा बाजार और संडे मार्केट में चलाया अभियान, व्यापारियों को किया सचेत
दीपावली पर्व के दौरान चोरी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कैमोर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी और उनकी टीम ने खलवारा बाजार और संडे मार्केट में जाकर व्यापारियों को सचेत किया गया और पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की गई।