पोटली गांव में निर्माणाधीन अम्बाला- शामली एक्सप्रेस वे पर रास्ते की मांग को लेकर किसानों व प्रशासन के बीच हुई चौथी वार्ता भी सिरे नहीं चढ़ी, जिसके बाद किसानों ने अब 14 जनवरी को खुद ही इस हाइवे पर रास्ता खोलने की रणनीति बनाने का फैसला लिया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने दोपहर 3 बजे गांव धौडंग स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनएचआई के अधिकारी प्रशासन को गुमराह कर रहे है, जिससे इस मामले में हुई चौथी बैठक भी विफल रही।