सदर अस्पताल के सहिया कक्ष से मुरली बगीचा निवासी सुषमा देवी के पर्स से रुपए की चोरी कर ली गई। सुषमा ने बताया वह ऑन ड्यूटी थी अपना पर्स सहिया कक्ष में रखकर 107 नंबर रूम में किसी काम से गई थी। इसी बीच साथ काम करने वाली एक सहिया रूम में घुसकर पर्स से पैसे की चोरी कर ली। जब सुषमा कमरे में पहुंची तो देखी कि उसका पर्स का चैन खुला हुआ है।