वाराणसी कचहरी में अधिवक्ताओं के हमले में घायल पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गुरुवार सुबह धरना प्रदर्शन शुरू किया
Sadar, Varanasi | Sep 18, 2025 वाराणसी कचहरी में अधिवक्ताओं के हमले में घायल पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गुरुवार सुबह धरना प्रदर्शन शुरू किया। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि उन्हें धरना देने से रोका जा रहा है। मौके पर पहुंचीं एडीसीपी नीतू कादयान ने परिजनों से मुलाकात की और हमलावरों की पहचान कर 24 से 48 घंटे में गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।