तखतपुर: ग्राम करवा में मीटर के नाम पर लूट के आरोप, बिजली विभाग पर सवाल, फर्जी बिलिंग व अवैध वसूली से ग्रामीण परेशान, प्रदर्शन
मीटर के नाम पर लूट के आरोप, बिजली विभाग पर सवाल,ग्राम करवा में फर्जी बिलिंग व अवैध वसूली से ग्रामीण परेशान, बिलासपुर—ग्राम करवा के ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली और फर्जी बिल भेजने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बिना मीटर के भारी बिल, मृत व पलायन कर चुके लोगों के नाम पर बिल जारी होने से आक्रोश है। ग्रामीणों ने जांच व कार्रवाई की मांग की