सैदपुर: सैदपुर पहुँची मौन-व्रतधारी साध्वी सुमनपुरी, 4 धाम और द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा का उद्देश्य हिन्दू जागरण
हिंदुओं में स्वधर्म के प्रति अटूट निष्ठा और गौरव-बोध को पुष्ट करते हुए हिंदू जागरण का उद्देश्य लिए देश के 4 प्रमुख धामों और बारहों ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा का संकल्प लेकर मौनव्रत के साथ निकलीं साध्वी सुमनपुरी ने बुधवार को रजवाड़ी पुल से गाजीपुर जनपद की सीमा में प्रवेश किया, जहाँ RSS के स्वयंसेवकों ने उनका स्वागत-अभिनन्दन किया। दोपहर बाद वह सैदपुर पहुँची।