बिक्रमगंज: बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के करमैनी खुर्द में शव पहुंचते ही मचा कोहराम, ड्यूटी से लौटते समय हुई सड़क दुर्घटना में मौत
बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के करमैनी खुर्द गांव में मंगलवार 11 बजे सड़क दुर्घटना में मारे गए 40 वर्षीय श्रीकांत पासवान का शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। इस दुर्घटना में श्रीकांत पासवान समेत कुल तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि दो अन्य घाय हुए हैं। टक्कर इतना तेज था कि करमैनी खुर्द गांव के श्रीकांत पासवान की मौत मौके पर हो गई थी।