सोहागपुर: जिले के दक्षिण वन मंडल क्षेत्र में अवैध लकड़ी कारोबार पर वन विभाग का प्रहार, दो जगहों पर छापेमारी, डीएफओ ने दी जानकारी
दक्षिण वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत अवैध लकड़ी कारोबार के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध फर्नीचर निर्माण इकाई और बिना दस्तावेज लकड़ी परिवहन का खुलासा किया गया है। दोषियों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। डीएफओ श्रद्धा पन्द्रे ने रविवार की शाम 5 बजे लगभग जानकारी दी है।