सरदारशहर श्री बालिका विद्यालय सरदारशहर के 16 अनुदानित कर्मचारियों को वर्ष 2011 में राज्य सरकार द्वारा सेवा में लिया गया था। जून 2011 से पूर्व विद्यालय में दी गई सेवाओं के आधार पर पांचवें व छठे वेतनमान के एरियर, ग्रेच्युटी (उपादान) तथा अर्जित अवकाश (सरेण्डर लीव) की राशि का भुगतान किए जाने के आदेश वर्ष 2016 एवं 2019 में सक्षम अधिकरण द्वारा पारित किए गए थे। उक्