ईडीसी मैदान परासिया में शनिवार को हिंदु सम्मेलन किया गया। मैग्जीन लाईन बस्ती के हिंदु सम्मेलन में संत समागम हुआ। शनिवार को तीन बजे इंदौर से आए संत पूर्णानंद सरस्वती ने हिंदुओं से जातिगत भेदभाव मिटाने और हिंदुओं को एकजुट रहने का मंत्र दिया।इससे पहले शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के साथ सभी मैदान में पहंुचे। मैदान में गौ माता पूजन किया गया। ध्वज फहराया गया।