मकेर: ठहरा में नम आंखों से मां दुर्गा को दी गई विदाई
Maker, Saran | Oct 2, 2025 छपरा सदर अनुमंडल अंतर्गत मकेर थाना क्षेत्र के ठहरा में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा का प्रतिमा का गुरुवार के दोपहर 2 बजे नम आंखों से दी गई विदाई. इस दौरान माता रानी के जयकारा से पूरा माहौल गुज उठा. गंडक नदी में की गई मां दुर्गा की विसर्जन.