बलरामपुर: गिरगिटही गांव में मिट्टी के टीले में दबकर दो मासूम भाइयों की मौत, दादी के साथ घास काटने गए थे बच्चे
हरैया थाना क्षेत्र के गिरगिटही गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मिट्टी के टीले में दबकर मौत हो गई। दोनों बच्चे अपनी दादी के साथ धोबैनिया नाले के किनारे घास काटने गए थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी का टीला ढह गया, जिससे दादी समेत तीनों दब गए। 70 वर्षीय दादी किसी तरह बाहर निकलकर शोर मचाईं, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की जान जा चुकी थी।