जबेरा: पटी बेड़ियां गांव में अवैध शराब बनाते एक आरोपी गिरफ्तार, शराब भट्टी व 15 पीका महुआ नष्ट
Jabera, Damoh | Sep 24, 2025 जबेरा पुलिस अधीक्षक कीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में एसडीओपी देवी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक पटेल के बुधवार की शाम 6 बजे पटी वेड़िया गांव में दबिश दी जहां पर एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब बना रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया।उसकी शराब बनाने वाली भट्टी को नष्ट करते हुए 15 पिका महुआ लहान भी नष्ट किया गया। वक्त कार्रवाई में समस्त स्टाप की महत्वपूर्ण