मुरैना: एसपी के निर्देश पर पुलिस ने 5000 के इनामी आरोपी को नगरा गांव से किया गिरफ्तार
Morena, Morena | Nov 23, 2025 माता बसैया थाना प्रभारी और उनकी टीम ने मुरैना एसपी समीर सौरव के निर्देशन में नगरा गांव से फरार इनाम आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें की माता बसैया थाना प्रभारी अरुण कुशवाहा ने मुखबिर की सूचना से 5000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है ।बताया जाता है कि फरार आरोपी पर एसपी के द्वारा इनाम घोषित किया गया था।