पंचकूला: बिल्ला गांव में स्कूली बच्चों और पुलिस ने “रन फॉर यूनिटी” रैली निकाली
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बिल्ला गांव में “रन फॉर यूनिटी” रैली का आयोजन किया गया। रैली की अध्यक्षता चंडीमंदिर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ने की। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिल्ला के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली में चंडीमंदिर थाना और रामगढ़ पुलिस चौकी के कर्मचारी भी शामिल हुए।