कप्तानगंज: कुशीनगर के धार्मिक बांसीधाम मेले में खुलेआम शराब बिक्री, विभागीय मौन सहमति पर उठे सवाल
कुशीनगर बांसी धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले प्रसिद्ध बांसीधाम मेले में श्रद्धा और आस्था के बीच शराब की बिक्री ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पड़रौना के बासी सिंघापट्टी में हर साल लगने वाले इस विशाल स्नान मेले में दूर-दराज़ से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। लेकिन भक्ति के माहौल पर मांस, मदिरा की खुली बिक्री ने धार्मिक आयोजन को कलंकित करता है