UN शांति मिशन से जुड़े सैन्य प्रमुखों के लिए आगरा में भारतीय सेना का लाइव डेमो,
#IndianArmy #UNPeacekeeping #UNTCC
भारत का वैश्विक शांति में योगदान | आगरा लाइव डेमो संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (UN Peacekeeping) में भागीदारी निभा रहे देशों के सैन्य प्रमुखों के लिए भारतीय सेना ने आगरा में एक लाइव डेमो का आयोजन किया। इस प्रदर्शन में भारतीय सेना ने अपनी ऑपरेशनल क्षमता, प्रशिक्षण कौशल और अत्याधुनिक तकनीकों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। डेमो में रेस्क्यू मिशन, होस्टेज क्राइसिस, और रिबेल एरिया में ऑपरेशन की रणनीतियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। यह आयोजन भारत की अंतरराष्ट्रीय भूमिका और शांति स्थापना में प्रतिबद्धता को दर्शाता है।