तालेड़ा: सिलोर नमाना गरडदा सड़क का निर्माण शुरू न होने पर विधायक हरिमोहन शर्मा ने धरने पर बैठने की दी चेतावनी
Talera, Bundi | Nov 26, 2025 बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा से सिलोर क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुलाकात कर सिलोर नमाना सड़क के निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा की !इस पर विधायक हरिमोहन शर्मा द्वारा एडिशनल चीफ अजीज खान जयपुर एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुकेश गोचर से दूरभाष पर संपर्क कर सड़क निर्माण कार्य को जल्दी शुरू करने के संबंध में चर्चा की।