जांजगीर: जांजगीर में ड्यूटी पर जा रहे गार्ड से हुई मारपीट, आरोपी टेकराम कश्यप पर दर्ज हुआ मामला
आज सोमवार की दोपहर 3 बजे मिली जानकारी अनुसार जांजगीर के ग्राम तेन्दुभाठा निवासी रामदयाल सिंह, जो CSPGCL मड़वा-तेन्दुभाठा में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं, पर ड्यूटी जाते समय हमला हुआ। 14 सितम्बर की रात करीब 10 बजे बसंतपुर चौक पर आरोपी टेकराम कश्यप ने उन्हें रोककर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने डंडे से मारपीट कर रामदयाल के दायें पैर और हाथ ।