चंदौसी: चंदौसी मुरादाबाद नेशनल हाईवे रोड पर परिवहन विभाग ने ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पर लगाया ₹25,200 का जुर्माना
चंदौसी मुरादाबाद जीरो टी पॉइंट के नजदीक ईटों से भरे आ रहे ट्रैक्टर ट्राली को परिवहन विभाग के ए आरटीओ के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई बता दें कि मंगलवार शाम 5:00 बजे के करीब गांव सराय सिकंदर की ईंट भट्ठे से भरकर चंदौसी नया बाईपास जीरो टी पॉइंट के पास में निजी आवास निर्माण होने हेतु 6000 ईंटों से भरकर के आ रहे ट्रैक्टर ट्राली को ए आरटीओ के द्वारा रोक लिया गया