करेली: करेली मंडी में अव्यवस्था पर सख्त कार्रवाई, 205 बोरी मक्का ज़ब्त
शनिवार को 1:00 बजें करेली कृषि उपज मंडी में नियमों के उल्लंघन पर मंडी सचिव एवं उनकी टीम ने सख्त कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में शेड के अंदर काफी समय से लगाए गए बोर उठवाए गए। मंडी सचिव ने संबंधित व्यापारियों को समझाइश दी कि मंडी के निर्धारित नियमों का पालन करें और माल को शेडों में अव्यवस्थित तरीके से न रखें, क्योंकि इससे किसानों के अनाज की बोली