धौलाना: मोहल्ला गांधी बाजार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लज्जारानी का हाल जाना
जनपद हापुड़ में थाना पिलखुआ क्षेत्र मोहल्ला गांधी बाजार में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लज्जा रानी का हाल जानने के लिए भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे हैं काफी दिनों से लज्जा रानी बीमार चल रही है बीजेपी में लज्जा रानी काफी समय से राजनीति में सक्रिय रही है करीब एक घंटा तक प्रदेश अध्यक्ष लज्जा रानी के आवास पर रहे हैं।