मुशहरी: अतिक्रमण हटाने गए निगम कर्मी पर लोगों का फूटा गुस्सा, कम्पनीबाग मुख्यमार्ग जाम कर फुटपाती दुकानदार संघ ने किया हंगामा
कम्पनीबाग मुख्यमार्ग जाम कर फुटपाती दुकानदार संघ ने हंगामा किया। फुटपाती दुकानदार संघ का आरोप हैं कि हम लोगों को नगर आयुक्त से ईद तक आश्वासन मिला था उसके बाद भी निगम कर्मी द्वारा जबरन दुकान का सामान फेंका गया और मना करने पर गाली गलौज करने लगे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।