कोरांव: 6 आई ए एस अधिकारियों ने खीरी ग्राम पंचायत का लिया जायजा
खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खीरी सचिवालय मेंआज सोमवार सुबह समय 11:00 केआसपास मसूरी स्थित लबासना एकेडमी से 6 अंडरट्रेनिंग आई ए एस अफसर पहुंचे।सभी अफसर कुछ समय तक ग्राम प्रधान मो०यूसुफ से बातचीत की और ग्राम पंचायत से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी लेते हुए समीक्षा की तथा अमृत सरोवर पहुंचकर स्थिति का जायजालिया।इसी के साथ संविलियन विद्यालय का भी जायजा लिया।