घोड़ासहन: कुंडवा चैनपुर के वसंतपुर में विद्युत स्पर्शाघात से महिला की हुई मौत, जीतिया पर्व की खुशी मातम में बदली
ढाका प्रखंड के कुंडवा चैनपुर थाना के वसंतपुर गांव में बुधवार के सायंकाल 04 बजे के करीब जीवित पुत्रिका व्रत की खुशी एक परिवार के लिए मातम में बदल गई। उपरोक्त गांव में एक महिला की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गई। लोग जबतक जमा होते तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में लोग उसे उठाकर स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए जहां उसके मौत की पुष्टि कर दी गई।