चरखारी: दीपावली पर्व के दृष्टिगत अग्निशमन टीम ने खरेला थाना अंतर्गत आतिशबाजी की दुकानों का किया औचक निरीक्षण
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में अग्निशमन टीम द्वारा थाना खरेला क्षेत्रअन्तर्गत आतिशबाजी विक्रय/निर्माण एवं भंडारण स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा आतिशबाजी/पटाखा विक्रय/भंडारण/ निर्माण स्थलों पर उपस्थित दुकानदारों एवं स्टाफ को अग्निशमन उपकरणो को चलाए जाने हेतु प्रशिक्षण/जानकारी दी गई तथा लाइसेंसिंग क्षमता के अनुसार रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।