आलापुर: आमादरवेशपुर में बिना स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के चल रही कंबाइन मशीन को सीडीओ ने किया सीज, मची हड़कंप
अंबेडकरनगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने मंगलवार शाम 4 बजे आलापुर में स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के बिना चल रही कंबाइन मशीन को सीज करा दिया। जिससे हड़कम्प मच गयी।बताया गया कि सीडीओ आनन्द कुमार शुक्ल ने रामनगर ब्लॉक के आमादरवेशपुर में नियम विरुद्ध धान काटती मिली कम्बाईन मशीन को सीज करने का निर्देश आलापुर एसडीएम और कृषि विभाग के अफसरों को दी।