उमरेठ: उमरेठ में प्लेटिनम खदान के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध, परासिया विधायक सोहनबाल्मिक ने सौंपा ज्ञापन
उमरेठ क्षेत्र में प्लेटिनम और अन्य धातुओं की खदानें खोले जाने का परासिया और पांढुर्ना विधायक ने विरोध किया है। सोमवार को छिंदवाडा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उमरेठ में किसानों की पैत्रक जमीन के अधिग्रहण का विरोध किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष मानक बेलवंशी ने 6 बजे बताया कि जमीन अधिग्रहण करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।