भदेसर: भादसोड़ा चौराहा पर सांवलियाजी शनि महाराज और प्राकट्य स्थल पर दर्शन करने वाले यात्रियों के वाहनों से लगा जाम पुलिस
भादसोड़ा चौराहा पर रविवार को वाहनों का जमावड़ा लगने से यहां जाम लग गया, सब तरफ से यात्रियों की कारों से चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई, दो-तीन घंटे तक जाम लगा रहा लंबी-लंबी कतारे लग गई, दो पहिया वाहन एवं पैदल यात्रियों को भी निकलना दूभर होने लग गया था, इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस के अधिकारी सुरेंद्र सिंह नारायण लाल मेनारिया टीम सहित चौराहा पर पहुंचे।