पट्टी कोतवाली क्षेत्र के औराईन गांव निवासिनी शबनम ने सोमवार को पट्टी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया कि विवाहिता का विवाह 11 वर्ष पूर्व हुआ था। उनके दो बच्चे भी हैं। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर बराबर प्रताड़ित करते रहे। अब पति करीबी एक वर्ष से ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिये है। दहेज की मांग करता है विवाहिता के मां-बाप बुड्ढे हो गए हैं !