अमड़ापाड़ा: अमड़ापाड़ा में बीडीओ और पुलिस ने लोगों को डिजिटल हिंसा से बचाव के बारे में जानकारी दी
Amrapara, Pakur | Nov 29, 2025 अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार में शनिवार 1 बजे करीब इब्तिदा नेटवर्क ने झारखंड विकास परिषद के सहयोग से प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला का विषय डिजिटल हिंसा के साथ जेंडर आधारित हिंसा के जुड़ाव को समझाना था. कार्यक्रम का संचालन फुलमूनी सोरेन ने की.