सोनकच्छ: सोनकच्छ पुलिस ने 2 साल पुरानी चोरी का किया खुलासा, मोबाइल, नकदी के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
Sonkatch, Dewas | Nov 13, 2025 थाना सोनकच्छ पर फरियादी राजेन्द्र पिता देवदास पाटीदार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम रामपुरा जिला खरगोन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि भोपाल से खरगोन जाते समय वृंदावन ढाबे पर बस रुकने के दौरान नींद लग जाने पर कोई अज्ञात व्यक्ति उसके पर्स, नगद ₹3000/- एवं मोबाईल कीमत ₹38,000/- का चोरी कर ले गया। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना सोनकच्छ में अपराध दर्ज कर आरोपी को पकड़ा