झालरापाटन: झालावाड़ के मालपुरा गांव में जहरीले कीड़े के काटने से एक युवक की हालत गंभीर, एसआरजी अस्पताल में भर्ती
झालावाड़ के मालपुरा गांव में जहरीले कीड़े के काटने से एक युवक की हालत बिगड़ गई, जिसे गुरुवार शाम 5:00 बजे एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।अस्पताल में उसकी हालत चिंताजनक है, चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मालपुरा गांव का रहने वाला दिनेश अपने खेत पर काम कर रहा था। उसी समय किसी जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया।