खकनार: खकनार कॉलेज में एचआईवी-एड्स पर जागरूकता क्लास, विद्यार्थियों को मिली जीवन बदलने वाली जानकारी!
बुरहानपुर जिले में 12अगस्त से 12अक्टूबर तक चल रहे एचआईवी संघन जागरूकता अभियान के तहत श्री साईंबाबा शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान,खकनार में सोमवार दोपहर विद्यार्थियों को एड्स व गंभीर बीमारियों की जानकारी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार के ICTCपरामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने एचआईवी,एड्स,सिफीलिस और टीबी के लक्षण,जांच और बचाव पर सरल भाषा में विस्तार जानकारी दी