बाड़मेर: बाड़मेर के थार महोत्सव में करीब 52 लाख रुपए की ज्वेलरी पहनकर आई नक्षत्री जाणी बनीं थार सुंदरी
Barmer, Barmer | Oct 8, 2025 बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में बुधवार दोपहर 3.00 बजे थार श्री और सुंदरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। थार श्री में 9 युवाओं और थार सुंदरी में 13 युवतियाें ने हिस्सा लिया।बाड़मेर के थार महोत्सव में करीब 52 लाख रुपए की ज्वेलरी पहनकर आई नक्षत्री जाणी (22) थार सुंदरी बनीं। वह नेशनल लेवल की टेबल टेनिस प्लेयर हैं। वहीं रौबदार दाढ़ी-मूंछों वाले धर्मेंद्र डाबी को थार...।