कनाड़िया: वार्ड 37 और 40 के निवासी नाले के पानी में जीने को मजबूर, क्षेत्र में दो पार्षद होने पर भी बदतर हालात
देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर यूँ तो देश भर में सफ़ाई के मामले में जानी जाती हे पर एक ऐसा क्षेत्र भी शहर में हे जहा दो दो पार्षद मौजूद हे पर की जनसमस्या का हल नहीं निकाल पा रहे हे जिससे आम लोग अपना जीवन सही से जी सके बच्चे सही से स्कूल जा सके इस क्षेत्र की समस्या यह हे की कई कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़क जहा सालो से इसका निराकण नही