नोहर: नोहर में 14 वर्षीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी सिखान के खेल मैदान में हुआ
नोहर 14 वर्षीय जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन के रा.उ प्रा के खेल मैदान मे किया गया मुख्यअतिथि के रूप में पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल,अध्यक्षता जिला फुटबाल संघ के सचिव शशिकांत शर्मा विशिष्ट अतिथि एसीबीओ विनोद बेनीवाल की उपस्थित रहे छात्र स्वर्ग में रा उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम विजेता रही वहीं छात्रा वर्ग मे रा उच्च मा विद्यालय नीमला विजेता रही